top of page
प्राचीन श्री लेटे हुए हनुमान जी मंदिर, लखनऊ
द्वारा संचालित श्री अहिमर्दन पातालपुरी हनुमान जी सेवा ट्रस्ट
प्रयागराज के पश्चात उत्तर प्रदेश का यह दूसरा ऐसा प्राचीन अद्भुत स्थान है जहां पर श्री हनुमान जी महाराज विश्राम विभोर अवस्था में है । इनको क्षेत्र के लोग पाती वाले बाबा भी कहते हैं । मान्यता है कि इस मंदिर में मनोकामना की पाती लिखकर हनुमान जी को समर्पित करने पर निश्चित रूप में कार्य पूर्ण होता है और सिद्ध होता है ।
जा पर कृपा करें प्रभु रहें सुखी चहूँ ओर,
ऐसे अद्भुत हैं मेरे बाबा विश्राम विभोर ।
अरज सभी पूरी करत तुरत वीर बजरंग,
ऐसे अद्भुत हैं मेरे बाबा श्री हनुमंत ।।
Image Gallery
bottom of page