top of page

मंदिर की सेवाएं 

मंदिर प्रांगण में विभिन्न प्रकार की सेवाएं संचालित हैं | आप किसी भी सेवा को करने के इच्छुक हो तो संपर्क कर सकते हैं अथवा नीचे सेवाओं में जाकर अपनी सेवा आरक्षित करा सकते हैं | 

Mandir Annapurna Seva
Shringar Sewa
Gau Seva
Yagya Seva

अन्नपूर्णा सेवा

अन्नपूर्णा सेवा के माध्यम से आप 250 गरीब एवं असहाय लोगों को भोजन करा सकते हैं जिसका सहयोग शुल्क मात्र 2100 रु से प्रारम्भ है | 

मंगलवार श्रृंगार एवं
भंडारा सेवा 

इस सेवा में आप अपनी तिथि आरक्षित करा कर प्राचीन श्री लेटे हुए हनुमान जी महाराज का मंगलवार को सिंदूर-लेपन, श्रृंगार अपने हाथों से करा सकते हैं तथा भंडारा भी अपने हाथों से बाँट कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं | 

QR Code

गौ-सेवा

मंदिर परिसर में गौशाला है जिसमे आप गौवंश की सेवा के निमित्त यथाशक्ति सहयोग कर सकते हैं |

यज्ञ / हवन सेवा

रोग-दोष मुक्ति, परिवार की मंगलकामना, बाधा, संकट, एवं अन्य समस्याओं के निवारण के निमित्त मंदिर परिसर में नित्य सांय 07:15 पर हवन होता है, जिसमे सभी बिना किसी शुल्क के आहुति डाल कर सम्मिलित हो सकते हैं | आप इस सेवा के निमित्त निस्वार्थ दान सहयोग कर सकते हैं |  

उपरोक्त सेवाओं एवं अधिक जानकारी हेतु आप 9695200000 पर संपर्क कर सकते हैं ।

किसी भी सेवा को बुक करने हेतु
कृपया QR कोड स्कैन करें
or Click on


 

bottom of page